"कश्मीर / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=रूप की धूप / गुलाब खंडेलव…) |
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 15: | पंक्ति 15: | ||
एक प्याली शराब की-सी है | एक प्याली शराब की-सी है | ||
चाँद का रूप, रंग केसर का | चाँद का रूप, रंग केसर का | ||
− | + | पंखड़ी ज्यों गुलाब की-सी है | |
. . . | . . . | ||
चोटियों पर हँसी चमक उठती | चोटियों पर हँसी चमक उठती | ||
− | शून्य में पायलें झमक | + | शून्य में पायलें झमक उठतीं |
दुग्ध-से गौर निर्झरों के बीच | दुग्ध-से गौर निर्झरों के बीच | ||
देह की द्युति-तड़ित दमक उठती | देह की द्युति-तड़ित दमक उठती |
01:56, 22 जुलाई 2011 का अवतरण
हर कहीं अमृतमयी धारा है
आप विधि ने जिसे सँवारा है
स्वर्ग का एक खंड है कश्मीर
ज्योतिमय मुकुट यह हमारा है
एक तस्वीर ख़्वाब की-सी है
एक प्याली शराब की-सी है
चाँद का रूप, रंग केसर का
पंखड़ी ज्यों गुलाब की-सी है
. . .
चोटियों पर हँसी चमक उठती
शून्य में पायलें झमक उठतीं
दुग्ध-से गौर निर्झरों के बीच
देह की द्युति-तड़ित दमक उठती
. . .
सेव के बाग़, चिनारों की पाँत
फूल जैसे वसंत की बारात
प्रेम का स्वप्न-लोक है कश्मीर
ईद का दिवस, दिवाली की रात
. . .
हैं सफेदे सपाट सीधे-से
शीत के संतरी उनींदे-से
बर्फ के फूल कि तमगे तन पर
जहर रहे रत्न-कण अबींधे-से
. . .
मैं प्रवासी कि जा रहा हूँ आज
शून्य में टूट रही-सी आवाज
स्वप्न का ताजमहल मिटता-सा
कब्र में लौट रही-सी मुमताज
. . .
काँपता तीर बन गया हूँ मैं
प्राण की पीर बन गया हूँ मैं
शीत हिम अंग, रंग केसर-सा
आप कश्मीर बन गया हूँ मैं
अश्रु-हिम की फुहार मेरी है
घाटियों में पुकार मेरी है
चाँद-सा शून्य में टंगा मैं आज
नीलिमा यह अपार मेरी है
दर्द मेरा कि जम गयी ज्यो झील
प्यास मेरा कि बही झेलाम्नील
रात रोती चिनार-कुंजों की
स्वप्न मेरा कि गयी धरती लील