भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फिरे, सब फिरे / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 22: पंक्ति 22:
 
नीचे महासिंधु, नभ ऊपर अपार है  
 
नीचे महासिंधु, नभ ऊपर अपार है  
 
कोई संग-साथ न तो प्रिय-परिवार है  
 
कोई संग-साथ न तो प्रिय-परिवार है  
झंझा की ही नाव, ज्वार की ही पतवार है
+
झंझा की नाव, ज्वार की ही पतवार है
 
कभी उठ गए, कभी गिरे
 
कभी उठ गए, कभी गिरे
  

02:37, 22 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


फिरे, सब फिरे
लहरों के बीच हम अकेले ही तिरे

कोई द्वार से ही, कोई गाँव के सिवान से
कोई पनघट से, कोई खेत-खलिहान से
जानकर फिरे कोई फिरे अनजान-से  
आप अपने ही से घिरे

लौट गए कोई सुभाषित उछालते
सावधान करते, सहेजते, सँभालते
कुछ फिरे तीर से नयन-नीर ढालते
रूप के रसिक जो निरे

नीचे महासिंधु, नभ ऊपर अपार है
कोई संग-साथ न तो प्रिय-परिवार है
झंझा की नाव, ज्वार की ही पतवार है
कभी उठ गए, कभी गिरे

फिरे, सब फिरे
लहरों के बीच हम अकेले ही तिरे