भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जुगत भिड़ाते दल / अवनीश सिंह चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> सत्ता पर का…)
(कोई अंतर नहीं)

03:09, 12 अगस्त 2011 का अवतरण

सत्ता पर काबिज होने को
जुगत भिड़ाते दल
करें सियासी सौदेबाजी
जनता में हलचल

हवा चुनावी गाँव-शहर में
डोले-बतियाये
खलनायक भी नायक बनकर
मंचों पर छाये

बड़े-बड़े मिल वादे करते
भरके गंगाजल

इन सीधी-सादी नष्लों को
खांचों में बाँटा
फूल रखे अपनी झोली में
औरों को कांटा

वोट-नोट की राजनीति में
शुचिता गयी निकल!

वही चुनावी मुद्दे लेकर
ये घर-घर आये
सकारात्मक बदलावों के
सपने दिखलाये

दल-दल के अपने प्रपंच हैं
अपने-अपने छल