भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वक्त की आंधी / अवनीश सिंह चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> वक्त की आंध…)
(कोई अंतर नहीं)

03:37, 12 अगस्त 2011 का अवतरण

वक्त की आंधी उड़ाकर
ले गयी सब कुछ हमारा

नम हुई है आँख, मन पर
बादलों के झुण्ड हैं अब
धड़ धड़कता है कहीं पर
फड़फड़iते मुंड हैं अब

रो रहीं लहरें नदी की
छोड़करके अब किनारा

पांव में जंजीर भारी
और मरुथल-सी डगर है
रिस रहे छाले ह्रदय के
और दुनिया बेख़बर है

सब तरफ बैसाखियाँ हैं
कौन दे किसको सहारा!

सोच मजहब-जातियों में
रह गए है मात्र बंटकर
जी रहे हैं किस्त में हर
साँस वो भी डर-संभलकर

सुर्खियाँ बनकर छपीं हैं
मर गया कैसे लवारा?