भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तेरी याद में / मुकेश पोपली" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश पोपली |संग्रह= }} Category:कविता {{KKCatKavita}}<poem>कल रा…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
06:56, 13 अगस्त 2011 के समय का अवतरण
कल रात शहर में बेतहाशा बरसात हो रही थी
तुम्हारे साथ भीगने की कल बात हो रही थी
बागों में फूल खिले हैं, पेड़ों पर पड़े झूले हैं
सावन के मौसम की कल बात हो रही थी
तारों भरा आकाश है, बहारों भरा चमन है
जन्नत के नजारों की कल बात हो रही थी
चारों तरफ नफरत है, अजीब सी गफ़लत है
दुनिया के सितमगारों की कल बात हो रही थी
खुशियां काफ़ूर सी हैं, धड़कनें नासूर सी हैं
बस्ती के सन्नाटों की कल बात हो रही थी
जहां सारा खफ़ा है, हर कोई बेवफ़ा है
मुहब्बत के वफ़ादारों की कल बात हो रही थी
कदम आगे उठते हैं, हर मोड़ पर रुकते हैं
सफ़र के राहगीरों की कल बात हो रही थी