भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आओ कुछ देर गले लग लें ठहरके / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंडे…)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:59, 17 अगस्त 2011 के समय का अवतरण


आओ कुछ देर गले लग लें ठहरके
होते यहीं से अलग रास्ते सफ़र के

दर्द दिल का तो नहीं बाँट सका कोई
आये जो दोस्त, गए आहें भर-भरके

हमको तूफ़ान के थपेड़ों का डर क्या!
नाव यह रही है सदा बीच में भँवर के

दिल से क्यों उनका ख़याल मिट न पाता
खेल प्यार के वे अगर खेल थे नज़र के!

यह भी, गुलाब! खिलने में कोई खिलना
मिल न पायीं थीं निगाहें भी अभी, सरके!