भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"धूमिल के लिए / रवि प्रकाश" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Ravi prakash (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: कवितायें संसद के हर बलात्कार के बाद पैदा हुई उस संतान की तरह हैं …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:33, 23 अगस्त 2011 का अवतरण
कवितायें संसद के
हर बलात्कार के बाद
पैदा हुई उस संतान की तरह हैं
जिसे जिंदगी भर अपने
बाप की तलाश रहती है
और माँ को उसके
गुनाहगार की !
गोष्ठियों ,सम्मेलनों और न्यायालयों से
होती हुई जब ये कवितायें
संसद में बहस के लिए रखी जाती है
तो सारी संसद मौन हो जाती है !
वक्क्तव्यों और विचारों के धुल कचरे
झाड कर फ़ेंक दिए जाते है
दिमाग जकड जाता है
उंगलियाँ अकड़ जाती हैं
और इसीलिए कवितायें;
एक सार्थक वक्तव्य होते हुए भी
निरर्थक गवाही हैं !