भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भूख है तो सब्र कर / दुष्यंत कुमार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
छो |
छो |
||
पंक्ति 16: | पंक्ति 16: | ||
क्या वज़ह है प्यास ज्यादा तेज़ लगती है यहाँ | क्या वज़ह है प्यास ज्यादा तेज़ लगती है यहाँ | ||
− | लोग कहते हैं कि पहले इस जगह पर था | + | लोग कहते हैं कि पहले इस जगह पर था कुँआ । |
आप दस्ताने पहनकर छू रहे हैं आग को | आप दस्ताने पहनकर छू रहे हैं आग को |
18:44, 30 अगस्त 2011 का अवतरण
भूख है तो सब्र कर रोटी नहीं तो क्या हुआ
आजकल दिल्ली में है ज़ेर-ए-बहस ये मुदद्आ ।
मौत ने तो धर दबोचा एक चीते कि तरह
ज़िंदगी ने जब छुआ तो फ़ासला रखकर छुआ ।
गिड़गिड़ाने का यहां कोई असर होता नही
पेट भरकर गालियां दो, आह भरकर बददुआ ।
क्या वज़ह है प्यास ज्यादा तेज़ लगती है यहाँ
लोग कहते हैं कि पहले इस जगह पर था कुँआ ।
आप दस्ताने पहनकर छू रहे हैं आग को
आप के भी ख़ून का रंग हो गया है साँवला ।
इस अंगीठी तक गली से कुछ हवा आने तो दो
जब तलक खिलते नहीं ये कोयले देंगे धुआँ ।
दोस्त, अपने मुल्क कि किस्मत पे रंजीदा न हो
उनके हाथों में है पिंजरा, उनके पिंजरे में सुआ ।
इस शहर मे वो कोई बारात हो या वारदात
अब किसी भी बात पर खुलती नहीं हैं खिड़कियाँ ।