भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भीड़ नहीं ये आँखें हैं / शारिक़ कैफ़ी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शारिक़ कैफ़ी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> भीड़ नहीं ये आँख…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:08, 1 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण

भीड़ नहीं ये आँखें हैं
और इन आँखों में
किसी के चश्मे का नंबर बढ़ जाता है तो
मजबूरी है मेरी रिश्ते रखना
कुछ अच्छी आँखों से
गर्म हाथों से
मेरा होना ही तब साबित होता है जब
कोई मुझको देखे
मुझको हाथ लगाए
भीड़ नहीं ये वो आँखें हैं
जिन से हूँ मैं