भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आखिर मेरा देश मेरे लिए दर्जी क्यों है ? / रवि प्रकाश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: उसका हर प्रश्न एक प्रतिरोध की तरह था ! ना वो सड़क पर खड़ी थी, और ना …)
(कोई अंतर नहीं)

14:26, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण

उसका हर प्रश्न

एक प्रतिरोध की तरह था !

ना वो सड़क पर खड़ी थी,

और ना ही इस देश की संसद के चौराहे पर !

होस्टल के एक छोटे से कमरे में

एक-एक कपडा उतारते हुए

वो सोच रही थी, कि

आखिर इसमें ऐसा क्या है ?

कि मेरे देश का वो हर कोना

जहाँ मैं खड़ी होती हूँ

बाज़ार बन जाता है !

आखिर मेरा देश मेरे लिए दर्जी क्यों है ?

जो मुझे हर तरफ से नाप तौल लेना चाहता है !

जो हर बार नापने तौलने से पहले

मुझे बताता है कि

'आजकल यही चल रहा है'

वो पूछती है कि,

आखिर ये चला कौन रहा है ?

और उसकी नज़र कहाँ है ?


इतने में रसोईघर में

माँ के हाथ से थाली छूट जाती है!

और हांफते हुए बोली,

इस घर में दो ही मूर्तियाँ टंगी हैं

एक सती कि, दूसरे सीता की,

जिसे तेरे पिता मंदिर की

सीढियों से उठा लाये थे !