भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"चाहते हैं वृक्ष से छाया घनी /वीरेन्द्र खरे अकेला" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रात /…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:48, 12 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
चाहते हैं वृक्ष से छाया घनी
पत्तियों से कर रखी है दुश्मनी
खिड़की, दरवाजे़ लगा रक्खे हैं सब
और कहते हैं न आती रौशनी
जिसपे धुन मंज़िल की होती है सवार
धूप भी लगती है उसको चाँदनी
बिस्तरों की मांग हम करते रहे
तब कहीं जाकर मिली है आसनी
तुमको जन्नत का पता मिल जाएगा
प्रेम की पुस्तक पड़ेगी बाँचनी
क्या भरोसा दोस्तो इस दौर में
कौन, कब, किसको, कहाँ दे पटकनी
खुशनुमा माहौल भी भाता नहीं
ऐ ‘अकेला है तबीयत अनमनी