भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"यूं मुस्करा तुम मिले इतने दिनों के बाद / पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र" }} {{KKCatGhazal}} <poem> यूं मुस्करा त…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:43, 17 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
यूं मुस्करा तुम मिले इतने दिनों के बाद
आएं हैं दिन बहार के इतने दिनों के बाद
शौहरत कि चाह लोगों को उर्यां थी कर गई
लेकिन वो राज़ अब खुले इतने दिनों के बाद
सहरा में क्या जमाल है चंदन के पेड़ पर
शाखों पे फ़ूल हैं खिले इतने दिनों के बाद
चंचल हवाएं शोख-सी पानी पे तिर गईं
थे दो किनारे यूं मिले इतने दिनों के बाद
"आज़र" तमाम रात मैं सोया हूं चैन से
सपने सुहाने आए थे इतने दिनों के बाद