भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दूर से ही हाथ जोड़े हमने ऐसे ज्ञान से /वीरेन्द्र खरे अकेला" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:46, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण
दूर से ही हाथ जोड़े हमने ऐसे ज्ञान से
जो किसी व्यक्तित्व का मापन करे परिधान से
डगमगाते हैं हवा के मंद झोंकों पर ही वो
किस तरह विश्वास हो टकराएँगे तूफ़ान से
देखकर चेहरा कठिन है आदमी पहचानना
है कहानी क्या, पता चलता नहीं उन्वान से
मूँद लीं आँखें हमी ने उनको कुछ लज्जा नहीं
बीच चौराहे पे वो नंगे खड़े हैं शान से
जो तुम्हें औरों को देना था वो क्या तुम दे चुके
हाँ में हो उत्तर तो फिर कुछ माँगना भगवान से
इतना धन मत जोड़ ले हो परिचितों से शत्रुता
जान का ख़तरा रहेगा खुद की ही संतान से
तितलियों को काग़ज़ी फूलों ने सम्मोहित किया
ऐ 'अकेला' फूल असली रह गए हैरान से