भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"इधर से उधर में मरे जा रहे हैं /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=सुबह की दस्तक / वी…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:13, 18 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
इधर से उधर में मरे जा रहे हैं
तेरी रहगुज़र में मरे जा रहे हैं
कि मंज़िल का कोई अता ना पता, बस
सफ़र ही सफ़र में मरे जा रहे हैं
वो मारेगा हमको ज़रूरी नहीं है
मगर डर ही डर में मरे जा रहे हैं
समझ सोच कर छोड़ना गाँव अपना
हम आके शहर में मरे जा रहे हैं
जो कहना है कह दो, कि हम तो तुम्हारी
अगर और मगर में मरे जा रहे हैं
कहाँ जा के सोयें ये भूखे परिन्दे
तलाशे-शजर में मरे जा रहे हैं
सुबह चारागर आएगा फ़िक्र कैसी
कहाँ रात भर में मरे जा रहे हैं
मुहब्बत के चक्कर में पड़के ‘अकेला’
ज़रा सी उमर में मरे जा रहे हैं