भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरी पगडंडी मत भूलना / ओम निश्चल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम निश्चल |संग्रह=शब्दि सक्रिय हैं }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> ब…)
(कोई अंतर नहीं)

08:03, 21 सितम्बर 2011 का अवतरण

बँगले में रहना जी
मोटर में घूमना
मेरी पगडंडी मत भूलना।

भूल गयी होंगी वे
नेह छोह की बातें
पाती लिख लिख प्रियवर
भेज रही सौगातें

हँसी खुशी रहना जी
फूलों सा झूमना
पर मेरी याद नहीं भूलना।
मेरी पगडंडी मत भूलना।।

माना, मैं भोली हूँ
अपढ़ हूँ गँवारन हूँ
पर दिल की सच्ची हूँ
प्रेम की पुजारन हूँ

गॉंव से गुजरना जी
शहर से गुजरना जी
प्यार भरी देहरी मत भूलना।
मेरी पगडंडी मत भूलना।।

अलसाई ऑंखों में
आ रे निदियॉं आ रे,
पलकों में पाल रही हूँ
मैं सपने क्वाँरे
चाहे जो करना जी
एक अरज सुनना जी
ये क्वॉंरे सपने मत तोड़ना।
मेरी पगडंडी मत भूलना।।