भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"क्या बतलायें हम पर यारो रात तो कितनी भारी थी /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=सुबह की दस्तक / व…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:38, 23 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
क्या बतलाएँ हम पर यारो रात वो कितनी भारी थी
एक तरफ़ था प्यार हमारा एक तरफ़ खुद्दारी थी
जिसका जिससे मतलब हल हो उसको उससे मतलब था
सब स्वारथ के समझौते थे किससे किसकी यारी थी
झूठे आश्वासन पर हमको बरसों लटकाए रक्खा
साफ़ मना करने में उसको जाने क्या दुश्वारी थी
निश्चित ही अधिवक्ताओं से थे उसके संबंध मधुर
सच को झूठ बना देने की उसमें सब हुशियारी थी
झूठे थे दावे वैद्यों के उसको अच्छा करने के
कोई वैद्य न बतला पाया आखि़र क्या बीमारी थी
पहली कविता लिख लेने पर सुख संतोष निराला था
मानो वन्ध्या के घर-आँगन गूँज उठी किलकारी थी
पार नदी करने को ‘अकेला’ सब उत्साहित बैठे थे
बस नौका उपलब्ध नहीं थी बाक़ी सब तैयारी थी