भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रूठा जब से सावन है /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:18, 23 सितम्बर 2011 का अवतरण
रूठा जब से सावन है
उजड़ा-उजड़ा उपवन है
शायद ही बरसें ये घन
इनमें भारी गर्जन है
पार्थ सफल होगा कैसे
कृष्णा से ही अनबन है
पीड़ाओं का अनुबंधन
लगता मुझको जीवन है
सच को झुठलाना उसने
कहता धुंधला दरपन है
कथ्य युधिष्ठिर से उनके
लेकिन मन दुर्योधन है
स्वार्थपरक प्रस्ताव सभी
लोलुप हर अनुमोदन है
भौतिकता ओढ़े हैं लोग
खूंटी पर अपनापन है