भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रो दिए खो चुके आत्मबल हैं नयन / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रात / वीर…)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:10, 24 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण

रो दिए खो चुके आत्मबल हैं नयन
बिन तुम्हारे हमारे विकल हैं नयन

उनकी सारी व्यथा अनकहे कह गये
मन के भावों की रखते नक़ल हैं नयन

नेह होता हृदय से ये माना सखे
नेह की किन्तु करते पहल हैं नयन

टीस मेरे हृदय से उठी है मगर
देखता हूँ कि उसके सजल हैं नयन

रूप का तुम सरोवर हो ओ प्रेयसी
इस सरोवर में ज्यों दो कमल हैं नयन