भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मामा के आगे ममियारे की /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=सुबह की दस्तक / व…)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:58, 27 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण

कर्तव्यों की नौका बातों से खेता है
मामा के आगे ममियारे की देता है

दुनिया नाहक ही करती है बदनामी
संतन को, सज्जन को कहती खल-कामी
तू अपने मतलब के क़िस्से गढ़ लेता है
मामा के आगे ममियारे की देता है
कर्तव्यों की नौका ..............................

जब से नख-दंत झड़े बदली है बोली
नाहर जी बाँटें परमारथ की गोली
कहते जग-सरिता मे रेता ही रेता है
मामा के आगे ममियारे की देता है
कर्तव्यों की नौका ..............................

रण टाला दुश्मन के सम्मुख नत होकर
प्राणों की रक्षा की स्वाभिमान खोकर
देखो तो अख़बारों में वही विजेता है
मामा के आगे ममियारे की देता है
कर्तव्यों की नौका ..............................

शेखर को मुन्नन से लड़वाया किसने
नोने के घर डाका पड़वाया किसने
रहने दे मालुम है तू कैसा नेता है
मामा के आगे ममियारे की देता है
कर्तव्यों की नौका ................................

बोला था तुझसे रहना है चौकन्ना
रस्ते भर चूसता रहा पगले गन्ना
पीछे से लात पड़ी तक जाकर चेता है
मामा के आगे ममियारे की देता है
कर्तव्यों की नौका ..............................