"हम भी परेशान तुम भी परेशान/वीरेन्द्र खरे 'अकेला'" के अवतरणों में अंतर
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=सुबह की दस्तक / व…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:10, 27 सितम्बर 2011 के समय का अवतरण
आफ़त में नहीं कहो है किसकी जान
हम भी परेशान यहाँ तुम भी परेशान
वहन करे वो कैसे खर्चों का भार
छोटा-सा वेतन मंहगाई की मार
महिनों से चुका नहीं पसरटी उधार
बनिए ने दे दी है तीखी फटकार
बज रहे कनस्तर सब ख़ाली भड़-भड़
ऐसे में आने थे घर में मेहमान
हम भी परेशान...
आज का समय देखो कैसा प्रतिकूल
प्रतिभाएँ छान रहीं दर-दर की धूल
चलते पुरज़ों को सुविधाओं के फूल
सीधे-सच्चों को दुविधाओं के शूल
कोयल का कुंठित मन करता है प्रश्न
हो रहे पुरस्कृत क्यों कौवों के गान
हम भी परेशान...
जीवन के मंच पर सचाई हुई हूट
खूब दाद पाते हैं छल-प्रपंच लूट
झूठों को मनमानी की पूरी छूट
ईमानों के मटके रोज़ रहे फूट
चोरी की रपट लिखा कर होगा क्या
खींच रहा चोर लो दरोग़ा के कान
हम भी परेशान...
आई है ये कैसी जनतंत्री भोर
अन्यायी अँधियारा फैला हर ओर
इतराते गुण्डे, डाकू, लुच्चे, चोर
क़ायम है अभिमानी असुरों का ज़ोर
भक्तों की सारी फ़रियादें बेकार
है लम्बी छुट्टी पर शायद भगवान
हम भी परेशान...