भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मौन / मधुप मोहता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |संग्रह=समय, सपना और तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

16:06, 11 अक्टूबर 2011 का अवतरण

क्योंकि, शब्द संप्रेषण की सबसे विषम स्थिति है,
इसलिए, मौन।

क्योंकि, मैं समय हूं, संजय नहीं।
निर्भिक, निरपेक्ष, निरापद,
मन में खौलते सत्य की संभव अभिव्यक्ति हूं।
इसलिए मौन।

क्योंकि, मैं विभीषण के भीतर की विभीषिका,
कृष्ण का कण, राम में रमा रावण का रण,
ब्रह्मा का भ्रम, विष्णु का विष और लक्ष्मी का लक्ष्य हूं।
इसलिए मौन।

क्योंकि, मैं प्रकृति की कृति, नियति का यति,
यंत्र का मंत्र और पद्य की पद्धति हूं।
इसलिए मौन।

क्योंकि, मैं नचिकेता का अंतिम प्रश्न हूं। इसलिए मौन।