भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मुद्दत-सी हो गई ,गम-ए-दर्द को सम्भाले/पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र"" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम अब्बी "आज़र" }} {{KKCatGhazal}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
|||
पंक्ति 12: | पंक्ति 12: | ||
तौफीक दे तू मौला ,या एसा निजाम दे- दे | तौफीक दे तू मौला ,या एसा निजाम दे- दे | ||
− | + | भूखे को दे सँकू मैं दो वक्त के निवाले | |
हमको कसम तुम्हारी ,कुछ तो यकीन कर लो | हमको कसम तुम्हारी ,कुछ तो यकीन कर लो |
08:55, 12 अक्टूबर 2011 के समय का अवतरण
मुद्दत-सी हो गई , गम-ए-दर्द को सम्भाले
हमको भी यारो कोई , अपने गले लगाले
हिचकी न थम रही है ,पलकों से निकले आँसू
यादों में हमने इनको , रक्खा हुआ था पाले
तौफीक दे तू मौला ,या एसा निजाम दे- दे
भूखे को दे सँकू मैं दो वक्त के निवाले
हमको कसम तुम्हारी ,कुछ तो यकीन कर लो
हम भी न उफ़ करेंगे , चाहे कोई सताले
"आज़र"करें क्या शिकवा , उनको नहीं है चिंता
अब जी क्या करेंगे , हमको खुदा उठा ले