भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं/वीरेन्द्र खरे 'अकेला'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=सुब...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:07, 27 अक्टूबर 2011 के समय का अवतरण

मैं नहीं हूँ अच्छा पुत्र
यदि होता
तो बचा लेता
माँ बाप की बूढ़ी हड्डियों को
मँहगाई की क्रूर लाठी से
कुछ आदर्शों को गिरवी रखकर

मैं नहीं हूँ अच्छा भाई
यदि होता तो
छोटे भाई बहनों को
नहीं सिखाता वह सब
जो युग के अनुकूल नहीं है
नहीं ढकेलता उन्हें
अभाव के नरकीय कुएँ में

मैं नहीं हूँ अच्छा मित्र
यदि होता
तो मित्रों की संकीर्ण धारणाओं को भी
सहजता से लेते हुए मित्र धर्म निभाता
नहीं होता मुखर कभी भी
उनकी तुच्छता के विरूद्ध

मैं नहीं हूँ अच्छा कवि
यदि होता तो घोर रेगिस्तान में
महकते उपवन की
और तेज़ आँधियों के बीच
दीपक जलाये रखने की
बेसिर पैर समझी जाने वाली बातें
लोगों के मन-मस्तिष्क में न भरता

मैं नहीं हूँ अच्छा नागरिक
यदि होता
तो अपने जनतंत्रीय देश की
व्यवस्थाओं पर उँगली न उठाता
बहुमत के साथ होता
चंद बाग़ी लोगों की जमात में न होता

देखा मैं
अच्छा पुत्र
अच्छा भाई
अच्छा मित्र
अच्छा कवि
अच्छा नागरिक
कुछ भी नहीं हूँ
मैं एक बुरा आदमी हूँ
हाँ एक बुरा आदमी
मगर
न जाने क्यों
मुझे अपने बुरे होने पर
ज़रा भी अफ़सोस
नहीं है
मैं किसी उद्दण्ड बालक की तरह हूँ
जो अपनी उद्दण्डताओं पर
मुग्ध रहता है ।