भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"करीम खाँ / राजा खुगशाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |संग्रह=संवाद के सिलसिले में }} मुरादाबाद ...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:28, 14 सितम्बर 2007 का अवतरण
मुरादाबाद सदर के
चमरटोले में रहता था
करीम खाँ
दंगों के दौरान
बरतन बाज़ार की
अंधेरी गली में
खरादिया था
करीम खाँ
दंगों के दौरान
बाँसुरियाँ बनाने से
चूड़ियाँ बेचने तक
धन्धा मन्दा रहा
फिर भी
बिजनौर और
शाहजहाँपुर से
महीने बाद लौट आता था
करीम खाँ
लोग कहते हैं
शहर में था
करीम खाँ
दंगों के दौरान ।