भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इनसे मिलिए / दुष्यंत कुमार

76 bytes removed, 07:11, 30 नवम्बर 2011
"[[इनसे मिलिए / दुष्यंत कुमार]]" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (बेमियादी) [move=sysop] (बेमियादी))
{{KKRachna
|रचनाकार=दुष्यंत कुमार
|संग्रह=सूर्य का स्वागत / दुष्यंत कुमार
}}
{{KKCatKavita‎}}
<poem>
पाँवों से सिर तक जैसे एक जनून
बेतरतीबी से बढ़े हुए नाख़ून
पाँवों से सिर तक जैसे एक जनून<br>बेतरतीबी से बढ़े हुए नाख़ून<br>कुछ टेढ़े-मेढ़े बैंगे दाग़िल पांव<br>पाँवजैसे कोई एटम से उजड़ा गाँव<br>टखने ज्यों मिले हुए रक्खे हों बाँस<br>पिण्डलियाँ कि जैसे हिलती-डुलती काँस<br>कुछ ऐसे लगते हैं घुटनों के जोड़<br>जैसे ऊबड़-खाबड़ राहों के मोड़<br>गट्टों-सी जंघाएँ निष्प्राण मलीन<br>कटि, रीतिकाल की सुधियों से भी क्षीण<br>छाती के नाम महज़ हड्डी दस-बीस<br>जिस पर गिन चुन कर बाल खड़े इक्कीस<br>पुट्ठे हों जैसे सूख गए अमरूद<br>चुकता करते करते जीवन का सूद<br>बाँहें ढीली ढाली ज्यों टूटी डाल<br>अँगुलियाँ जैसे सूखी हुई पुआल<br>छोटी सी गरदन रंग बेहद बदरंग<br>हरवक़्त पसीने का बदबू का संग<br>पिचकी अमियों से गाल लटे से कान<br>आँखें जैसे तरकश के खुट्टल बान<br>माथे पर चिन्ताओं का एक समूह<br>भौंहों पर बैठी हरदम यम की रूह<br>तिनकों से उड़ते रहने वाले बाल<br>विद्युत परिचालित मखनातीसी चाल<br>बैठे तो फिर घण्टों जाते हैं बीत<br>सोचते प्यार की रीत भविष्य अतीत<br><br>
टखने ज्यों मिले हुए रक्खे हों बाँसपिण्डलियाँ कि जैसे हिलती-डुलती काँस कुछ ऐसे लगते हैं घुटनों के जोड़जैसे ऊबड़-खाबड़ राहों के मोड़ गट्टों-सी जंघाएँ निष्प्राण मलीनकटि, रीतिकाल की सुधियों से भी क्षीण छाती के नाम महज़ हड्डी दस-बीसजिस पर गिन-चुन कर बाल खड़े इक्कीस पुट्ठे हों जैसे सूख गए अमरूदचुकता करते-करते जीवन का सूद बाँहें ढीली-ढाली ज्यों टूटी डालअँगुलियाँ जैसे सूखी हुई पुआल छोटी-सी गरदन रंग बेहद बदरंगहरवक़्त पसीने का बदबू का संग पिचकी अमियों से गाल लटे से कानआँखें जैसे तरकश के खुट्टल बान माथे पर चिन्ताओं का एक समूहभौंहों पर बैठी हरदम यम की रूह तिनकों से उड़ते रहने वाले बालविद्युत परिचालित मखनातीसी चाल बैठे तो फिर घण्टों जाते हैं बीतसोचते प्यार की रीत भविष्य अतीत कितने अजीब हैं इनके भी व्यापार<br>इनसे मिलिए ये हैं दुष्यन्त कुमार ।<br><br/poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,393
edits