भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फटा ट्वीड का नया कोट / नरेन्द्र शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=प्रवासी के गीत / नरेन्द्र शर्मा
 
|संग्रह=प्रवासी के गीत / नरेन्द्र शर्मा
 
}}
 
}}
{{KKCatKavita}}
 
 
{{KKCatGeet}}
 
{{KKCatGeet}}
 
<poem>
 
<poem>
 
तुम्हें याद है क्या उस दिन की
 
तुम्हें याद है क्या उस दिन की
नए कोट के बटन होल मेँ,
+
नए कोट के बटन होल में,
 
हँसकर प्रिये, लगा दी थी जब  
 
हँसकर प्रिये, लगा दी थी जब  
 
वह गुलाब की लाल कली ?
 
वह गुलाब की लाल कली ?
पंक्ति 19: पंक्ति 18:
 
कुसुम कली वह कब की सूखी,
 
कुसुम कली वह कब की सूखी,
 
फटा ट्वीड का नया कोट भी,
 
फटा ट्वीड का नया कोट भी,
किन्तु बसी है सुरभि ह्रदय मेँ,
+
किन्तु बसी है सुरभि ह्रदय में,
 
जो उस कलिका से निकली !  
 
जो उस कलिका से निकली !  
  
 
'''(फरवरी १९३७)'''
 
'''(फरवरी १९३७)'''
 
</poem>
 
</poem>

15:35, 6 दिसम्बर 2011 के समय का अवतरण

तुम्हें याद है क्या उस दिन की
नए कोट के बटन होल में,
हँसकर प्रिये, लगा दी थी जब
वह गुलाब की लाल कली ?

फिर कुछ शरमा कर, साहस कर,
बोली थीं तुम- "इसको यों ही
खेल समझ कर फेंक न देना,
है यह प्रेम-भेंट पहली!"

कुसुम कली वह कब की सूखी,
फटा ट्वीड का नया कोट भी,
किन्तु बसी है सुरभि ह्रदय में,
जो उस कलिका से निकली !

(फरवरी १९३७)