भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आदमी बुलबुला है / गुलज़ार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('आदमी बुलबुला है पानी का<br /> और पानी की बहती सतह पर टूटत...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
03:51, 13 दिसम्बर 2011 के समय का अवतरण
आदमी बुलबुला है पानी का
और पानी की बहती सतह पर टूटता भी है, डूबता भी है,
फिर उभरता है, फिर से बहता है,
न समंदर निगला सका इसको, न तवारीख़ तोड़ पाई है,
वक्त की मौज पर सदा बहता आदमी बुलबुला है पानी का।