भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धूप में निकलो / निदा फ़ाज़ली" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(uploaded by Prabhat)
 
छो
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
 
नहीं देखी जाती
 
नहीं देखी जाती
  
दिल की धड़कन को भी बीनाई
+
दिल की धड़कन को भी बीनाई*
  
 
बनाकर देखो |
 
बनाकर देखो |
पंक्ति 42: पंक्ति 42:
  
 
बढाकर देखो |
 
बढाकर देखो |
 +
 +
 +
------------------------------
 +
* ज्योति

18:10, 17 जनवरी 2012 का अवतरण

धूप में निकलो घटाओं में

नहाकर देखो

ज़िन्दगी क्या है, किताबों को

हटाकर देखो |


सिर्फ़ आँखों से ही दुनिया

नहीं देखी जाती

दिल की धड़कन को भी बीनाई*

बनाकर देखो |


पत्थरों में भी ज़बाँ होती है

दिल होते हैं

अपने घर के दरो-दीवार

सजाकर देखो |


वो सितारा है चमकने दो

यूँ ही आँखों में

क्या ज़रूरी है उसे जिस्म

बनाकर देखो |


फ़ासला नज़रों का धोका भी

तो हो सकता है

चाँद जब चमके तो ज़रा हाथ

बढाकर देखो |



  • ज्योति