भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जो थे वही रहे / निदा फ़ाज़ली" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(uploaded by Prabhat)
(कोई अंतर नहीं)

19:34, 20 जनवरी 2012 का अवतरण

बदला न अपने-आपको

जो थे वही रहे

मिलते रहे सभी से

मगर अजनबी रहे |


अपनी तरह सभी को

किसी की तलाश थी

हम जिसके भी करीब रहे

दूर ही रहे |


दुनिया न जीत पाओ

तो हारो न आपको

थोड़ी-बहुत तो ज़हान में

नाराज़गी रहे |


गुज़रो जो बाग़ से

तो दुआ माँगते चलो

जिसमें खिले हैं फूल

वो डाली हरी रहे |


हर वक्त हर मुक़ाम पे

हँसना मुहाल है

रोने के वास्ते भी

कोई बेकली रहे |