"कुबेर दत्त और जगजीत सिंह की याद में / मुकेश मानस" के अवतरणों में अंतर
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश मानस |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> हम च...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:21, 7 फ़रवरी 2012 के समय का अवतरण
हम चले जाते हैं उसकी आगोश में
छूटता जाता है हमसे हमारा भी अहसास
विस्मृत होती जाती है याददाश्त
पसरता जाता है एक मौन अकंप
वहां न कोई आवाज़ होती है न क्रिया और न गति कोई
नींद की जगह में होते हैं जब हम तब ऐसा ही होता है
कुछ दृश्य उभरते हैं पटल पर
अनंत रंगों की अनंत आभा बिखराते हुए
एक कहानी सी सजीव होने लगती है
कोई संगीत बजने लगने लगता है अनजाना अनसुना सा
एक अलग ही तरह की दुनिया होती है
जहां न देश होता है न काल और न वातावरण
ख्वाब ऐसे ही आते हैं नींद की दुनिया में
नींद के बाद जागना ही होता है
ख्वाब से सच की दुनिया में आना ही होता है
कभी दुख होता है तो कभी अफसोस
कभी आंसू निकल पड़ते हैं आंख से
तो कभी खुशी होती है
खुद को वास्तविक दुनिया में
ख्वाब की दुनिया से अलग पाकर
क्या होता होगा कैसा लगता होगा
जब कोई नींद से जागे ही नहीं
जब कोई नींद में ही रह जाये
जब कोई ख्वाब में ही रह जाये
और अगर वो हमारा बहुत प्यारा सा कवि हो
या हो बहुत मनभावन सा गायक
अगर मैं कभी रह गया नींद में या के किसी ख्वाब में
तो मुझे पता चल जायेगा
कि कया होता है नींद में ही रह जाना
ख्वाब में ही बस जाना
कैसा होता है कभी नहीं जागना
ख्वाब से कभी हकीकत में नहीं आना
10-10-2010