"आई है वर्षा ऋतु/राणा प्रताप सिंह" के अवतरणों में अंतर
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= राणा प्रताप सिंह }} {{KKCatGeet}} <poem> आयी है व...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:03, 11 फ़रवरी 2012 के समय का अवतरण
आयी है वर्षा ऋतु ये बड़ी सुहानी है
मन-आँगन भर आया स्मृतियों का पानी है
कीचड से सने हाँथ
दादुर की थी जमात
टर टर टर टिप टिप टिप
आवाज़े दिवा रात
पूँछ को हिलाता जो
स्वयं को बचाता वो
भीग रहा शेरू भी
बारिश में मेरे साथ
छप्पर से झरने सा बहता जो पानी है
हाँथ में छड़ी थामे धमकाती नानी है
आँगन में भीग रहा
आम का ताज़ा अचार
बांध रहे चाचा जी
घर की टूटी दिवार
हमको भी दे दो छत
भीग रहे कव से हम
गौशाला में गउवें
करती रहती पुकार
खलिहानों में जब जब भर आता पानी है
दीख रही बाबा की चिंतित पेशानी है
अंचरे में भीग चली
प्रियतम की पाती है
तेल नहीं दिये में
सिर्फ बची बाती है
ऐसे में पुरवाई
मदमाती है आयी
बुझती बाती में जो
लौ सुलगा जाती है
पिछले मौसम की ही बरखा अनजानी है
ना जाने फिर से क्यूँ बरसा ये पानी है