भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आजु बधायौ नंदराइ कैं, गावहु मंगलचार / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग धनाश्री आजु बधायौ नंदराइ कैं, गावहु मंग...)
 
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
  
 
राग धनाश्री  
 
राग धनाश्री  
 +
  
 
आजु बधायौ नंदराइ कैं, गावहु मंगलचार ।<br>
 
आजु बधायौ नंदराइ कैं, गावहु मंगलचार ।<br>
पंक्ति 15: पंक्ति 16:
 
ऐसी सोभा देख कै, सूरदास बलि जाइ ॥<br>
 
ऐसी सोभा देख कै, सूरदास बलि जाइ ॥<br>
  
भावार्थ :-- आज श्रीनन्दरायजी के यहाँ मंगल-बधाई बज रही है, सब मंगलगान करो ।(गोपियाँ) मंगल-कलश सजाकर दही, फल तथा (आमकी) नवीन डालियाँ (टहनियाँ) लिये आयीं । गोप-सखाओं ने एकत्र होकर श्रीनन्दरायजीके गले में पुष्पों की माला पहनायी । सूत, मागध, बंदीजन बार-बार अनेक प्रकार के विनोद कर रहे हैं । जो भी आये, व्रजराजने उनकी आशाएँ पूर्ण कीं । सभी मिलकर आशीर्वाद दे रहे हैं कि `श्रीनन्दरायजीके।लाड़िले लाल करोड़ों वर्ष जीवें ।' श्रीनन्दजी ने सभी व्रज के लोगों को सजाकर वस्त्र दिये । ऐसी शोभाको देखकर सूरदास अपनेको ही न्यौछावर करता है ।
+
भावार्थ :-- आज श्रीनन्दराय जी के यहाँ मंगल-बधाई बज रही है, सब मंगलगान करो ।(गोपियाँ) मंगल-कलश सजाकर दही, फल तथा (आम की) नवीन डालियाँ (टहनियाँ) लिये आयीं । गोप-सखाओं ने एकत्र होकर श्रीनन्दराय जी के गले में पुष्पों की माला पहनायी । सूत, मागध, बंदीजन बार-बार अनेक प्रकार के विनोद कर रहे हैं । जो भी आये, व्रजराज ने उनकी आशाएँ पूर्ण कीं । सभी मिलकर आशीर्वाद दे रहे हैं कि `श्रीनन्दराय जी के। लाड़िले लाल करोड़ों वर्ष जीवें ।' श्रीनन्दजी ने सभी व्रज के लोगों को सजाकर वस्त्र दिये । ऐसी शोभा को देखकर सूरदास अपने को ही न्यौछावर करता है ।

19:02, 28 सितम्बर 2007 का अवतरण

राग धनाश्री


आजु बधायौ नंदराइ कैं, गावहु मंगलचार ।
आईं मंगल-कलस साजि कै, दधि फल नूतन-डार ॥
उर मेले नंदराइ कैं, गोप-सखनि मिलि हार ।
मागध-बंदी-सूत अति करत कुतूहल बार ॥
आए पूरन आस कै, सब मिलि देत असीस ।
नंदराइ कौ लाड़िलौ, जीवै कोटि बरीस ॥
तब ब्रज-लोगनि नंद जू, दीने बसन बनाइ ।
ऐसी सोभा देख कै, सूरदास बलि जाइ ॥

भावार्थ :-- आज श्रीनन्दराय जी के यहाँ मंगल-बधाई बज रही है, सब मंगलगान करो ।(गोपियाँ) मंगल-कलश सजाकर दही, फल तथा (आम की) नवीन डालियाँ (टहनियाँ) लिये आयीं । गोप-सखाओं ने एकत्र होकर श्रीनन्दराय जी के गले में पुष्पों की माला पहनायी । सूत, मागध, बंदीजन बार-बार अनेक प्रकार के विनोद कर रहे हैं । जो भी आये, व्रजराज ने उनकी आशाएँ पूर्ण कीं । सभी मिलकर आशीर्वाद दे रहे हैं कि `श्रीनन्दराय जी के। लाड़िले लाल करोड़ों वर्ष जीवें ।' श्रीनन्दजी ने सभी व्रज के लोगों को सजाकर वस्त्र दिये । ऐसी शोभा को देखकर सूरदास अपने को ही न्यौछावर करता है ।