भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"न हुई ख़त्म शब, सहर न हुई / रविंदर कुमार सोनी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
पंक्ति 14: | पंक्ति 14: | ||
ग़म कि रूदाद मुख़्तसर न हुई | ग़म कि रूदाद मुख़्तसर न हुई | ||
− | दूर करती जो यास | + | दूर करती जो यास की ज़ुल्मत |
शम्मा रोशन वो मेरे घर न हुई | शम्मा रोशन वो मेरे घर न हुई | ||
15:49, 25 फ़रवरी 2012 के समय का अवतरण
न हुई ख़त्म शब, सहर न हुई
इक दुआ भी तो बा असर न हुई
आसमाँ चुप, ज़मीं सरअफ़गन्दा
मर गया दिल, उन्हें ख़बर न हुई
हाए तूल ए शब ए फ़िराक़, ऐ दोस्त
ग़म कि रूदाद मुख़्तसर न हुई
दूर करती जो यास की ज़ुल्मत
शम्मा रोशन वो मेरे घर न हुई
मुल्तफ़ित मुझ पे दुनिया क्या होती
मेरी जानिब तिरी नज़र न हुई