भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पहलू में ही डर कर प्यार सिमट आया है / ओमप्रकाश यती" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{kkGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = ओमप्रकाश यती |संग्रह= }} {{KKcatGhazal}} <poem> प...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:58, 27 फ़रवरी 2012 के समय का अवतरण
पहलू में ही डरकर प्यार सिमट आया है
अपनी दुनिया का आकार सिमट आया है
साथ नहीं हैं माँ, बाबूजी, भइया, भाभी
पत्नी-बच्चों तक परिवार सिमट आया है
टी.वी.-कम्प्यूटर ही हैं बच्चों का जीवन
इनमें ही उनका संसार सिमट आया है
शादी-ब्याह, खुशी-मातम किसको फ़ुरसत है
सम्बन्धों का कारोबार सिमट आया है
खीर-सिवैयाँ, रंग-गुलाल वही हैं लेकिन
अपने आँगन तक त्यौहार सिमट आया है