भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लालन, वारी या मुख ऊपर / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग जैतश्री लालन, वारी या मुख ऊपर ।<br> माई मोर...)
(कोई अंतर नहीं)

20:08, 25 सितम्बर 2007 का अवतरण

राग जैतश्री

लालन, वारी या मुख ऊपर ।
माई मोरहि दौठि न लागै, तातैं मसि-बिंदा दियौ भ्रू पर ॥
सरबस मैं पहिलै ही वार्‌यौ, नान्हीं नान्हीं दँतुली दू पर ।
अब कहा करौं निछावरि, सूरज सोचति अपनैं लालन जू पर ॥

भावार्थ :-- सूरदासजी कहते हैं कि (माता यशोदा आनन्दमग्न कह रही हैं) `मैं अपने लालजीपर न्यौछावर हूँ । सखी कहीं मेरी ही नजर इसे न लग जाय, इससे काजलकी बिन्दी इसकी भौंहपर मैंने लगा दी है । इसकी दोनों दँतुलियोंपर तो मैंने अपना सर्वस्व पहिले ही न्यौछावर कर दिया । अब सोचती हूँ कि अपने लालजी पर और क्या न्योछावर करूँ ।'