भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बाज़ार-समंदर / अवनीश सिंह चौहान" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान |संग्रह= }} <poem> चेहर...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:12, 18 मार्च 2012 के समय का अवतरण
चेहरे पढ़ने पर
लगें
टेढ़े-मेढ़े अन्दर
थर्मामीटर तोड़ रहा है
उबल-उबल कर पारा
लेबल मीठे जल का
लेकिन
पानी लगता खारा
समय उस्तरा है
जिसको
चला रहे हैं बन्दर
चीलगाह जैसा है मंजर
लगती भीड़ मवेशी
किसकी कब
थम जाएँ सांसें
कब पड़ जाए पेशी
कितने ही घर
डूब गए
यह बाज़ार-समंदर
त्याग दिया
हंसों ने कंठी
बगुलों ने है पहनी
बागवान की नज़रों से है
डरी-डरी-सी टहनी
दिखे छुरी को
सुन्दर-सा
सूरज एक चुकंदर