भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खेलन अब मेरी जाइ बलैया / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} खेलन अब मेरी जाइ बलैया सूरदास श्रीकृष्णबाल-...)
(कोई अंतर नहीं)

00:52, 26 सितम्बर 2007 का अवतरण

खेलन अब मेरी जाइ बलैया सूरदास श्रीकृष्णबाल-माधुरी राग गौरी


खेलन अब मेरी जाइ बलैया ।
जबहिं मोहि देखत लरिकन सँग, तबहिं खिजत बल भैया ॥
मोसौं कहत तात बसुदेव कौ देवकि तेरी मैया ।
मोल लियौ कछु दै करि तिन कौं, करि-करि जतन बढ़ैया ॥
अब बाबा कहि कहत नंद सौं, जकसुमति सौं कहै मैया ।
ऐसैं कहि सब मोहि खिझावत, तब उठि चल्यौ खिसैया ॥
पाछैं नंद सुनत हे ठाढ़े, हँसत हँसत उर लैया ।
सूर नंद बलरामहि धिरयौ, तब मन हरष कन्हैया ॥

भावार्थ :-- (श्यामसुन्दर कहते हैं)` अब मेरी बला खेलने जाय ( मैं तो खेलने जाऊँगा नहीं )। जब भी भैया बलराम मुझे लड़कोंके साथ खेलते देखते हैं, तभी झगड़ने लगते हैं;मुझसे कहते हैं--`तू वसुदेवजीका पुत्र है, तेरी माता देवकी हैउन्हें कुछ देकर (व्रजराजने) तुझे मोल ले लिया और अनेक उपाय करके बड़ा किया ।अब तू श्रीनन्दजीको बाबा कहकर पुकारता है और श्रीयशोदाजीको मैया कहता है । इस प्रकारकी बातें कहकर सब मुझे चिढ़ाते हैं, इससे रुष्ट होकर मैं वहाँ से उठकर चला आया ।' पीछे खड़े नन्दजी यह सुन रहे थे, उन्होंने हँसते-हँसते मोहन को हृदयसे लगा लिया । सूरदासजी कहते हैं कि श्रीनन्दजीने बलरामजी को डाँटा, तब कन्हाई मनमें प्रसन्न हुए ।