भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वह लड़की-1 / रामकृष्‍ण पांडेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |संग्रह=आवाज़ें /...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:56, 17 मई 2012 के समय का अवतरण

किसके लिए गा रही थी
वह लड़की ?

मुझे लगा, मेरे लिए
सिर्फ़ मेरे लिए
और मैं ख़ुश था
बहुत ख़ुश था

और मेरा वह मित्र
उसे लगा, उसके लिए
सिर्फ़ उसके लिए
गा रही थी वह लड़की

और वह ख़ुश था
बहुत ख़ुश था

और जो भी वहाँ थे
उन्हें लगा, उनके लिए
सिर्फ़ उनके लिए
गा रही थी वह लड़की

और वे ख़ुश थे
बहुत ख़ुश थे

और वहाँ सभी ख़ुश थे
बहुत ख़ुश थे

सबों की ख़ुशी के लिए
गा रही थी वह लड़की