भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कहें क्या उन्हें जो उनींदे पड़े हैं / पुरुषोत्तम प्रतीक" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम प्रतीक |संग्रह=पेड़ नह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:02, 30 मई 2012 के समय का अवतरण

कहें क्या उन्हें जो उनींदे पड़े हैं
सभी जानते हैं कि चिकने घड़े हैं

बिछी है वहाँ भूख बारूद बनकर
अहिंसक यहाँ आग लेकर खड़े हैं

लगातार अन्याय को न्याय कहना
यही तो सही के ग़लत आँकड़े हैं

झुके तो झुके के झुके रह गए हम
नियम प्रार्थना के बहुत ही कड़े हैं

हमारी कहानी नज़र कह रही है
मगर शब्द अब तक गले में अड़े हैं

जहाँ कुर्सियाँ भी लहू माँगती हों
वहीं ज़िन्दगी के हवाले बड़े हैं

सुना है यहाँ भी सदी बीसवीं है
मगर ये बताओ कहाँ पर खड़े हैं