भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पिता-पुत्र / सुन्दरचन्द ठाकुर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sumitkumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुन्दरचन्द ठाकुर |संग्रह=एक दुनिय...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:07, 30 मई 2012 का अवतरण
मेरे पिता एक फ़ौजी थे
मगर वे मरे एक शराबी की मौत
उन्होंने कभी मेरे सिर पर हाथ नहीं रखा
नहीं चूमा मेरा माथा
बचपन में गणित पढ़ाते हुए
उन्होंने ग़ुस्से में मेरी गर्दन ज़रूर दबाई
उनकी मृत्यु के बारे में बताते हैं
उस रात वे बैरक में अकेले थे
उन्होंने छक कर शराब पी थी
पीकर सो गए
नींद में ही फटा उनका मस्तिष्क
पिता की तरह मैं भी एक फ़ौजी बना
और एक फ़ौजी का होना चाहिये कड़ा दिल
मां मेरे कंधे पर सिर रख कर रोई
बहन के आँसू थमने को नहीं आए
मैं नहीं रोया
इस बात को जैसे एक जन्म गुज़रा
अब तक तो पिता का सैनिक रिकॉर्ड भी नष्ट किया जा चुका होगा
मगर मैं कभी-कभी नींद में अब भी छटपटाता हूं
मरने से पहले उन्होंने पानी तो नहीं मांगा
मुझे क्यों लगता है कि उन्हें बचाया जा सकता था।