"प्रेमपत्र को विदाई / अलेक्सान्दर पूश्किन" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 22: | पंक्ति 22: | ||
वह तैर रहा था हवा में, मैं कर रहा था दुआ | वह तैर रहा था हवा में, मैं कर रहा था दुआ | ||
लिफ़ाफ़े पर मोहर लगी थी तुम्हारी अंगूठी की | लिफ़ाफ़े पर मोहर लगी थी तुम्हारी अंगूठी की | ||
− | लाख पिघल रही थी | + | लाख पिघल रही थी ऐसे मानो हो वह रूठी-सी |
फिर ख़त्म हो गया सब कुछ, पन्ने पड़ गए काले | फिर ख़त्म हो गया सब कुछ, पन्ने पड़ गए काले |
15:39, 6 जून 2012 का अवतरण
|
विदा, प्रिय प्रेमपत्र, विदा, यह उसका आदेश था
तुम्हें जला दूँ मैं तुरन्त ही यह उसका संदेश था
कितना मैंने रोका ख़ुद को कितनी देर न चाहा
पर उसके अनुरोध ने, कोई शेष न छोड़ी राह
हाथों ने मेरे झोंक दिया मेरी ख़ुशी को आग में
प्रेमपत्र वह लील लिया सुर्ख़ लपटों के राग ने
अब समय आ गया जलने का, जल प्रेमपत्र जल
है समय यह हाथ मलने का, मन है बहुत विकल
भूखी ज्वाला जीम रही है तेरे पन्ने एक-एक कर
मेरे दिल की घबराहट भी धीरे से रही है बिखर
क्षण भर को बिजली-सी चमकी, उठने लगा धुँआ
वह तैर रहा था हवा में, मैं कर रहा था दुआ
लिफ़ाफ़े पर मोहर लगी थी तुम्हारी अंगूठी की
लाख पिघल रही थी ऐसे मानो हो वह रूठी-सी
फिर ख़त्म हो गया सब कुछ, पन्ने पड़ गए काले
बदल गए थे हल्की राख में शब्द प्रेम के मतवाले
पीड़ा तीखी उठी हृदय में औ' उदास हो गया मन
जीवन भर अब बसा रहेगा मेरे भीतर यह क्षण ।।
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय