भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुँह तका ही करे है जिस-तिस का / मीर तक़ी 'मीर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
  
 
शाम ही से बुझा-सा रहता है
 
शाम ही से बुझा-सा रहता है
दिल हो गोया चराग़ मुफ़लिस  
+
दिल हो गोया चराग़ मुफ़लिस का
  
 
आँख बे-इख़्तियार भर आई
 
आँख बे-इख़्तियार भर आई

10:48, 17 जून 2012 के समय का अवतरण

मुँह तका ही करे है जिस-तिस का
हैरती है ये आईना किस का

जाने क्या गुल खिलाएगी गुल-रुत
ज़र्द चेह्रा है डर से नर्गिस का

शाम ही से बुझा-सा रहता है
दिल हो गोया चराग़ मुफ़लिस का

आँख बे-इख़्तियार भर आई
हिज्र सीने में जब तेरा सिसका

थे बुरे मुगाबचो के तेवर लेक
शैख़ मयखाने से भला खिसका

फ़ैज़ ये अब्र-ए-चश्म-ए-तर से उठा
आज दामन वसीअ है इस का

ताब किस को जो हाल-ऐ-'मीर' सुने
हाल ही और कुछ है मजलिस का