भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"स्मृतियाँ / दीपक मशाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('स्मृतियाँ अल्हड़ होती हैं अक्खड़ होती हैं वो रहती ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 +
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=दीपक मशाल
 +
|संग्रह=
 +
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
<Poem>
 +
 +
 
स्मृतियाँ अल्हड़ होती हैं अक्खड़ होती हैं
 
स्मृतियाँ अल्हड़ होती हैं अक्खड़ होती हैं
 
वो रहती जरूर हैं संचित
 
वो रहती जरूर हैं संचित
पंक्ति 8: पंक्ति 17:
 
उन्हें पालने, पोसने और बसाए रखने की  
 
उन्हें पालने, पोसने और बसाए रखने की  
 
जिम्मेवारी उठाये जाने के बाद भी
 
जिम्मेवारी उठाये जाने के बाद भी
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=दीपक मशाल
 
|संग्रह=
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<Poem>
 
 
 
वो नहीं सुनतीं दिमाग की  
 
वो नहीं सुनतीं दिमाग की  
 
बिलकुल एक गैरजिम्मेवार बेटे की तरह  
 
बिलकुल एक गैरजिम्मेवार बेटे की तरह  

13:10, 29 अगस्त 2012 के समय का अवतरण



स्मृतियाँ अल्हड़ होती हैं अक्खड़ होती हैं
वो रहती जरूर हैं संचित
दिमाग में
लेकिन जब उन्हें होता है आना बाहर
तब नहीं सुनतीं कहना किसी का भी
वो बंधती नहीं
वो नहीं रहतीं दिमागी कैदी बनकर
उन्हें पालने, पोसने और बसाए रखने की
जिम्मेवारी उठाये जाने के बाद भी
वो नहीं सुनतीं दिमाग की
बिलकुल एक गैरजिम्मेवार बेटे की तरह

वो उड़ना चाहती हैं स्वच्छंद होकर
नारियों की तरह वो सिर्फ ख्वाहिशें नहीं रखतीं
क्योंकि स्मृतियों की ख्वाहिशों पर कोई पहरा नहीं होता
जब चाहे आ-जा सकती हैं कहीं भी
अपनी मनमर्जी से

स्मृतियाँ चलती तो हैं कभी चलचित्र सी
एक श्रंखला तो होती है
मगर नहीं होता उनका कोई क्रम
इतिहास की तरह वो तारीख दर तारीख नहीं सहेजतीं अपने पन्ने

स्मृतियाँ शक्ल-ओ-सूरत में होती हैं
एक हॉस्टल में रहते लापरवाह लड़के के कमरे की तरह
वो बनाकर लाती हैं कोलाज
उनका दिशागमन होता है
तितली के पीछे भागते बच्चे का सा

वो पहली तस्वीर में ला सकती हैं एक किशोर बनाकर
दूसरी में माँ के साथ
मुँह में डालते स्नेहसिक्त निवाला या खीर
फिर अचानक से उतार सकती हैं तस्वीर प्रेमिका की
या तुम्हें मिली किसी तकलीफ की पेंटिंग सी