भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"न क्यों तू अब पहले सा बरसे / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=मेरे गीत, ...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:32, 29 अगस्त 2012 के समय का अवतरण
न क्यों तू अब पहले सा बरसे
फिर फिर नाथ तृषित मन मेरा इन बूँदों को तरसे
बरस कि भींजे तन मन सारा
उमड़ चले फिर श्रावण धारा
ढहा बहा जड़ता की कारा
फूटें स्वर निर्झर से
तूने ही था मुझे जगाया
दिन भर प्रेम पाठ पढ़वाया
क्यों अब संध्या-पल विलगाया
स्नेह स्पर्श सिर से
मैंने जो भी सुमन सजाये
क्या न तुझी से वे थे आये
बिना कृपा जल जग क्या पाये
अब सूखे तरुवर से
न क्यों तू अब पहले सा बरसे
फिर फिर नाथ तृषित मन मेरा इन बूँदों को तरसे