भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बरगद / संगीता गुप्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
 
   
 
   
 
बरगद के नीचे आकर  
 
बरगद के नीचे आकर  
निष्चिन्त हो जाते हैं  
+
निश्चिन्त हो जाते हैं  
 
धूप से अकुलाए लोग  
 
धूप से अकुलाए लोग  
  

17:10, 10 सितम्बर 2012 के समय का अवतरण

 
बरगद के नीचे आकर
निश्चिन्त हो जाते हैं
धूप से अकुलाए लोग

आकर ठहरे
जीने लगते
उसकी छाया में

नहीं चाहता बरगद
समर्थ पिता की तरह
कि कोई बना रहे हमेशा
उसकी छत्र - छाया में
कटता चला जाए
अपनी जड़ो से

बरगद की मंशा नहीं
फितरत है कुदरत की
न पनपने देना किसी को
अपनी छांव में

रोते हुए बरगद को
कोई नहीं देख पाता
कितने एक जैसे हैं
आदमी और बरगद