भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जीने की तमन्ना लिए मर जाऊँ तो क्या हो / गोविन्द गु्लशन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('ग़ज़ल जीने की तमन्ना लिए मर जाऊँ तो क्या हो गहरे कि...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
08:42, 17 नवम्बर 2012 का अवतरण
ग़ज़ल
जीने की तमन्ना लिए मर जाऊँ तो क्या हो गहरे किसी दरिया में उतर जाऊँ तो क्या हो
आईना है बेकार,ये साबित हो तो कैसे देखूँ तेरी आँखों में सँवर जाऊँ तो क्या हो
मंज़िल की तलब दिल में है लेकिन है थकन भी ऐसे में कहीं अब जो ठहर जाऊँ तो क्या हो
इक तू ही नज़र आए है देखूँ में जिधर भी मैं तेरी तरह तुझमें बिखर जाऊँ तो क्या हो
ख्वाहिश है मेरी तू भी नज़र आए परेशाँ देखूँ न तुझे यूँ ही गुज़र जाऊँ तो क्या हो
घर में जिसे जो चाहिए फ़हरिस्त में है सब ख़ाली ही अगर लौट के घर जाऊँ तो क्या हो