भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कभी दरीचे कभी छत से मुझको देखती है / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=अंग...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:07, 19 नवम्बर 2012 के समय का अवतरण
कभी दरीचे कभी छत से मुझको देखती है
वो लड़की पूरी तबीयत से मुझको देखती है
सब उसकी एक नज़र को तरसते रहते हैं
वो देखती है तो हसरत से मुझको देखती है
फ़ज़ा में गूँजने लगते हैं गान मीरा के
वो जब भी दोस्तो शिद्दत से मुझको देखती है
न कोई देख रहा हो ये देख लेती है
वो एहतियातो-हिफ़ाज़त से मुझको देखती है
किसी भी रोज़ जो उसको न मैं दिखाई दूँ
तो अगले रोज़ शिकायत से मुझको देखती है
ज़माने ये तो बता क्यों तुझे अखरता है
अगर वो आँख मुहब्बत से मुझको देखती है
वो महलों वाली ‘अकेला’, मैं झोपड़ी वाला
मैं क्या करूँ कि वो चाहत से मुझको देखती है