भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बैठे हो जिसके ख़ौफ से छुपकर मचान पर / मयंक अवस्थी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मयंक अवस्थी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> बै...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:42, 7 दिसम्बर 2012 के समय का अवतरण

बैठे हो जिसके ख़ौफ से छुपकर मचान पर
वो शेर चढ रहा है सभी की ज़बान पर

वापस गिरेगा तीर तुम्हारी कमान पर
ऐ दोस्त थूकना न कभी आसमान पर

इक अजनबी ज़बान तुम्हारी ग़ज़ल में है
किसका लिखा है नाम तुम्हारे मकान पर

दिल से उतर के शक्ल पे बैठा हुआ है कौन
क़ाबिज़ हुआ है कौन तुम्हारे जहान पर

उस आइने में एक हथौड़ा है पत्त्थरों
बेहतर हो अब लगाम लगा लें ज़बान पर

तिश्नालबों ने आँख झुका ली है शर्म से
है नद्दियों का जिस्म कुछ ऐसी उठान पर

सिकुड़ा हुआ था दश्त सहमता था कोहसार
जब इश्क का जुनूँ था किसी नौजवान पर

टी –शर्ट डट रहे हो बुढापे में ऐ मयंक
क्यूँ रंग पोतते हो पुराने मकान पर –