भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कोई दस्तक कोई ठोकर नहीं है / मयंक अवस्थी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मयंक अवस्थी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> को...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:49, 7 दिसम्बर 2012 के समय का अवतरण

कोई दस्तक कोई ठोकर नहीं है
तुम्हारे दिल में शायद दर नहीं है

वहाँ नरगिस का दीदावर नहीं है
हिना जिस हाथ का ज़ेवर नहीं है

वही खुशहाल है इस दश्त में भी
जो अपने जिस्म में होकर नहीं है

मियाँ कुछ रूह डालो शायरी में
अभी मंज़र में पसमंज़र नहीं है

सलामत आसमाँ की छत है जबतक
कोई संसार में बेघर नहीं है

यहाँ दर कम हैं दीवारें बहुत हैं
मकाँ कहिये इसे ये घर नहीं है

बहुत हल्के हुये किरदार सारे
किसी काँधे पे कोई सर नहीं है

ये दुनिया आसमाँ में उड़ रही है
ये लगती है मगर बेपर नहीं है