भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हया उतार चुकी है लिबास महफिल में / मयंक अवस्थी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मयंक अवस्थी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> हय...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
06:55, 7 दिसम्बर 2012 के समय का अवतरण
हया उतार चुकी है लिबास महफिल में
बजेंगे देर तलक अब गिलास महफिल में
मिलेंगे लोग बज़ाहिर झकास महफिल में
अगर्चे रूह है सबकी उदास महफिल में
कब इल्तिफात हो साक़ी का और किसपर हो
कि मुंतज़िर है सभी का गिलास महफिल में
हम एक ख़्वाब हैं बेदारे -चश्मे-साक़ी में
कोई न जान सका रूशनास महफिल में
जो शख़्स आपको फूलों से तौल सकता हो
उसी को आप भी डालेंगे घास महफिल में
बुझा बुझा सा है चश्मो-चरागो –महफिल यूँ
लगी थी भीड़ मेरे आस –पास महफिल में
सियाहियों से सफेदी का कत्ल करने लगे
किसी के सर पे कहाँ है कपास महफिल में
फ़लक का छोर नहीं है सभी को है मालूम
पर इसपे रोज़ लगेंगे कयास महफिल में
वो एक आग घरों को जला भी देती है
जो एक आग बुझाती है प्यास महफिल में